सोमेश्वर में आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कुछ नए अंदाज में दिखे। सोमेश्वर मे राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा तो सीएम हरीश रावत के दो-ढाई साल की जमकर तारीफ की। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं। राहुल ने लोकसभा चुनावों के दौरान मोदी के वादों का हवाला देते हुए पीएम मोदी को सवालों के कटघरे में खड़ा किया। राहुल ने कहा कि उनका किया हर वादा, वादा ही रहा। न देश की आम जनता के खाते में पंद्रह लाख रुपए आए और न विदेशों मे जमा काले धन को मोदी सरकार भारत वापस ला पाई। भ्रष्टाचार अपनी जगह है और बेरोजगार अपनी जगह। जबकि मोदी जी ने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा । वही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हरीश रावत सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि रावत सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए जो रोड़मैप तय किया है वो बिल्कुल सही है।
न जनता के खाते में पंद्रह लाख आए, न विदेशों में जमा कालाधन
![न जनता के खाते में पंद्रह लाख आए, न विदेशों में जमा कालाधन #ukelection2017](https://khabaruttarakhand.com/wp-content/uploads/2017/01/Rahul-gandhi.jpg)