रुड़की स्थित नवीन मंडी में एक आढ़ती से दो बदमाशों ने 50 हज़ार की लूट को अंजाम दे डाला. हालांकि व्यापारी ने एक आरोपी को मौके पर ही धर दबोचा. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
रुड़की की नवीन मंडी में आज सुबह एक थोक व्यापारी के यहाँ दो मोटरसाइकिल सवार बदमाश पहुंचे और चावल का दाम पता करते हुए एक लाख रुपये दो हज़ार रुपये के नोट खुलाने की बात कही. आढ़ती ने पचास हज़ार की गड्डी निकाल कर बदमाश को दे दी जिसके बाद बदमाश नोट गिनता हुआ मोटर साईकिल लेकर मौके से फरार हो गया..इसके बाद व्यापारियों ने दूसरे बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। एस पी देहात का कहना है कि दूसरे आरोपी को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।