प्रोफेसर वंदना शुक्ला मूल रूप से गाजियाबाद की रहने वाली थीं। हालांकि, प्रोफेसर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन मामले की जांच शुरू हो चुकी है और सैफई के पुलिस उपाधीक्षक मस्सा सिंह, इंस्पेक्टर सैफई चंद्रदेव, यूनिवर्सिटी के अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेने के बाद फोरेंसिक टीम ने भी गहनता से पड़ताल शुरू की।
सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी का नहीं ये पहला मामला
ये पहला मौका नहीं है जब सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में ऐसा गंभीर मामला सामने आ रहा हो। इससे पहले भी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी गंभीर घटनाओं की गवाह बन चुकी है। हाल ही में एक महिला चिकित्सक द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर जाने देने का मामला सामने आया था। हालांकि, महिला चिकित्सक की जान बचा ली गई थी।