हरिद्वार: हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में एक सनीसनीखेज मामला सामने आया है। बाप ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया कि वो अपनी बेटी की मर्जी के खिलाफ हो रही शादी का विरोध कर रही थी। आरोपी पति की धरपकड़ में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। मृतक महिला ने भाई के खिलाफ बहन की हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया।
सपेरा बस्ती निवासी रविनाथ भीख मांगकर जीवन व्यापन करता है। मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे वह अपने घर पहुंचा। इस दौरान उसने अपनी बेटी की शादी अपने एक परिचित से दीपावली के बाद कर देने की बात पत्नी से कही। पत्नी नेयुवक से बेटी की शादी कराने की बात से साफ इनकार कर दिया।
इस बात को लेकर दोनों के बीच नोंकझोंक हो गई। विवाद बढ़ने पर गुस्साए रविनाथ ने घर में रखे चारपाई के पाये से पत्नी पर हमला कर दिया। सिर पर गहरी चोट लगने से बंतों जमीन पर गिर गई। पत्नी को मारने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया। आरोपी जिससे अपनी बेटी की शादी कराना चाहता था, वह शराब पीने का आदी है। इसलिए उसकी पत्नी इस शादी के खिलाफ थी। आरोपी के पांच बच्चे हैं।