highlightUdham Singh Nagar

पिता ने गोलगप्पे बेचकर पढ़ाया, बेटे ने हाईस्कूल की टॉप 10 लिस्ट में आकर किया नाम रोशन

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट कल घोषित हो चुका है। रिजल्ट आने का बद से जहां एक ओर छात्रों में खुशी का माहौल है को वहीं परिजनों में भी खुशी की लहर है। सितारगंज में गोलगप्पे बेचने वाले के बेटे ने ना सिर्फ स्कूल टॉप किया है बल्कि प्रदेश में टॉप टेन की लिस्ट में भी जगह बनाई है।

गोलगप्पे बेचने वाले के बेटे ने किया टॉप

उधम सिंह नगर के सितारगंज में गोलगप्पे बेचने वाले के बेटे ने प्रदेश में टॉपर्स लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। जिसके बाद हर तरफ इस बात के चर्चे हो रहे हैं।

सितारगंज में गोलगप्पे बेचने वाले रामबाबू के बेटे नितीश साहू ने हाईस्कूल की टॉप 10 सूची में जगह बनाकर अपने माता-पिता की मेहनत को सफल कर दिया है। बता दें कि नितीश साहू ने हाईस्कूल में वरीयता सूची में नौवीं रैंक हासिल की है।

मेहनत कामयाब हुई

बेटे के हाईस्कूल की टॉप 10 सूची में जगह बनाने पर नितीश साहू के पिता ने कहा कि उनके बेटे ने उनकी झोली खुशियों से भर दी है। उन्हें गर्व है कि उनकी मेहनत कामयाब हुई है। नितीश के पिता खुद तो कभी पढ़ नहीं पाए लेकिन उन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए काफी संघर्ष किया है।

बेहद ही कम संसाधनों में हासिल की सफलता

नितीश साहू ने बेहद ही कम संसाधनों में ये सफलता हासिल की है। उन्होंने ना कोई ट्यूशन लिया और ना ही उनेक पास हर सुविधा थी। फिर भी उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया।

नितीश का बड़ा भाई शिवम साहू द्वाराहाट कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। जबकि उसकी बहन शीतल स्नातक में है। और उनका दूसरा भाई पिता के साथ दुकान चलाता है। नितीश साहू परिवार में सबसे छोटे हैं। उनकी सफलता से रा परिवार गदगद हो गया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button