ग्राम रहमापुर निवासी रणधीर सिंह का 14 वर्षीय बेटा हिमांशु कुमार नवीं में पढ़ता था। जानकारी के अनुसार हिमांशु के तिमाही परीक्षा में हिमांशु के नंबर कम आए थे। इसको लेकर उसके पिता रविवार को उसे समझा रहे थे। पिता ने इसी बात को लेकर उसे हल्के से डांटा भी। नाराज होकर वो अपने कमरे में चला गया।
परिजनों ने कमरे में जाकर पंखे से लटकर उसने खुदकुशी कर ली। कोतवाली पुलिस को सूचना दिए बिना देर शाम छात्र के परिजनों ने छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया। सोमवार को कॉलेज के प्रधानाचार्य अमर सिंह ने श्रद्धांजलि सभा कर विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया। उधर, कोतवाल उमेद सिंह दानू ने बताया कि कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गई है।