रिटायर्ड पुलिसकर्मी था मृतक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार को कर्नाटक के ककती गांव में तड़के करीब साढ़े चार बजे की है। पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ अपने 61 वर्षीय पिता की हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि मृतक रिटायर्ड पुलिसकर्मी था जिसका अक्सर बेटे से गेम खेलने को लेकर विवाद होता रहता था.
मिली जानकारी के अनुसार युवक को पबजी गेम खेलने की लत लगी हुई थी. उसके पिता अक्सर उसे पबजी न खेलने के लिए कहते थे जिसको लेकर अक्सर दोनो के बीच विवाद होता रहता था. पुलिस ने बताया कि उसने अपनी मां को एक कमरे में बंद कर दिया और पिता पर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया।