Big NewsNational

पिता ने पबजी खेलने से किया मना तो बेटे ने काटा सिर और पैर

Breakinh uttarakhand newsपबजी गेम के कारण आज कइयों की जिंदगियां लील हो गई यहां तक की पबजी खेलने से मना करने पर भी कई लोगों को मौत मिली. ऐसा ही मामला कर्नाटक से सामने आया है. जहां एक पिता द्वारा 21 साल के बेरोज़गार बेटे को मोबाइल पर हर वक्त गेम खेलते रहने के लिए डांटा तो बेटे ने पिता का सिर धड़ से अलग कर दिया और पैर काट डाले.

रिटायर्ड पुलिसकर्मी था मृतक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार को कर्नाटक के ककती गांव में तड़के करीब साढ़े चार बजे की है। पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ अपने 61 वर्षीय पिता की हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि मृतक रिटायर्ड पुलिसकर्मी था जिसका अक्सर बेटे से गेम खेलने को लेकर विवाद होता रहता था.

मिली जानकारी के अनुसार युवक को पबजी गेम खेलने की लत लगी हुई थी. उसके पिता अक्सर उसे पबजी न खेलने के लिए कहते थे जिसको लेकर अक्सर दोनो के बीच विवाद होता रहता था. पुलिस ने बताया कि उसने अपनी मां को एक कमरे में बंद कर दिया और पिता पर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया।

 

Back to top button