देहरादून: राज्य निगम, निकाय, जल संस्थान, विकास प्राधिकरण, जिला पंचायत, कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारी सातवें वेतनमान के मुद्दे को लेकर गांधी पार्क में उपवास कर रहे हैं।
महासंघ के अध्यक्ष संतोष रावत ने कहा कि शासन में गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक के कार्यवृत में साफ लिखा था कि ऊर्जा के तीनों निगमों के साथ जल संस्थान, पेयजल निगम, वन विकास निगम, सैनिक कल्याण निगम, सिडकुल में सातवें वेतनमान लागू करने का प्रस्ताव आगामी कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा।
लेकिन कर्मचारियों के साथ धोखा किया। सिर्फ ऊर्जा के तीनों निगमों को ही मंजूरी दी गई। अन्य निगमों के प्रशासकीय विभागों ने प्रस्ताव कैबिनेट में प्रस्तुत ही नहीं किया, जिससे कार्मिकों में आक्रोश है।
19 सितम्बर को हड़ताल की जाएगी। इस दौरान महासंघ के महासचिव रवि पचौरी, गजेंद्र कपिल, एसपी पंत, प्रवीन रावत, हरीश चंद्र पांडेय, रमेश सिंह नेगी, सूर्यप्रकाश राणाकोटी, हरदेव सिंह रावत, ललित शर्मा आदि मौजूद हैं।