जी हां राज्य के किसानों को खेती उपकरणों के लिए लोन लेने पर अब ब्याज नहीं देना होगा। इस फैसले से राज्य के लाखों किसानों को फायदा होगा। दरअसल सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पौड़ी में आयोजित एक समारोह में पौड़ी में एनसीसी अकादमी खोलने का भी ऐलान किया। सरकार के इस ऐलान का फायदा खेती उपकरणों के लिए अब लोन लेने वाले किसानों को ही मिलेगा। पूर्व में जो किसान ब्याज पर लोन ले चुके हैं, उन्हें पूर्व की तरह ब्याज देना होगा।
सरकार ब्याज के नुकसान की भरपाई खनन, परिवहन और ऊर्जा स्रोतों से मिले राजस्व से करेगी-सीएम
सीएम ने कहा कि सरकार ब्याज के नुकसान की भरपाई खनन, परिवहन और ऊर्जा स्रोतों से मिले राजस्व से करेगी। सरकरा की ये सौगात लोकसभा चुनाव में फायदा दिला सकती है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड में खेती-बाड़ी को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है। किसान खेती उपकरणों के लिए जो लोन लेंगे, उस पर अब ब्याज नहीं लिया जाएगा। कैबिनेट में इस प्रस्ताव को लाया जाएगा।
प्रदेश में किसानों से जुड़े आंकड़ें
राज्य में 8.29 लाख लघु और सीमांत किसान
6.90 लाख हैक्टेयर है राज्य में कृषि भूमि.
8.81 लाख है राज्य में किसानों की संख्या.