एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर आज किसानों का भारत बंद है। जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में लोगों को परेशानी हो सकती है। ऐसे मे पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। दिल्ली के बॉर्डरों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है। ग्रामीण भारत बंद का आह्वान संयुक्त किसान और किसान मजदूर मोर्चा ने किया है।
दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर लंबा जाम
राजधानी में सुबह ऑफिस टाइम शुरु होते ही सड़कों पर जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया है। चिल्ला, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर भी जाम लग गया है।
दिल्ली के बाजरों पर असर पड़ने का अंदेशा कम
हालांकि किसान आंदोलन से दिल्ली के बाजरों पर असर पड़ने का अंदेशा कम है। दिल्ली के व्यापारी संगठनों ने भारत बंद से खुद को अलग कर लिया है। उनका कहना है कि सभी 700 बाजार और 56 औघोगिक क्षेत्र खुले रहेंगे। गुरुवार को चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने व्यापारियों और उद्यमियों से बैठक के बाद एलान किया है कि दिल्ली में भारत बंद का कोई असर नहीं होगा। दो दिनों से अलग-अलग बाजारों के संगठनों से इस विषय पर चर्चा की गई है।