Udham Singh Nagarhighlight

किसान आत्महत्या प्रकरण: SSP समेत इन पुलिस अधिकारियों को भेजा नोटिस

सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले में, सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हुए वीडियो और परिवार वालों के बयानों के आधार पर, SIT की टीम ने ऊधम सिंह नगर के SSP मणिकांत मिश्रा समेत तीन सब-इंस्पेक्टर और एक एडिशनल सब-इंस्पेक्टर को पूछताछ और उनके बयान रिकॉर्ड करने के लिए नोटिस जारी किया है।

सुखवंत सिंह मामले में SIT की जांच जारी

SIT की टीम ने मृतक सुखवंत सिंह और संबंधित बैंकिंग ट्रांजेक्शन से जुड़े ज़मीन धोखाधड़ी के आरोपों से संबंधित रिकॉर्ड हासिल करने के लिए रजिस्ट्रार और तहसीलदार के ऑफिस, साथ ही अलग-अलग बैंकों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। इन संस्थानों से मिले रिकॉर्ड के आधार पर ट्रांजेक्शन और डॉक्यूमेंट्स की सच्चाई की जांच की जाएगी।

SIT ने जब्त किए घटना से जुड़े रिकॉर्ड

SIT के सदस्य और चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि घटना से जुड़े रिकॉर्ड ज़ब्त कर लिए गए हैं। उनकी जांच की जा रही है। SIT की विशेषज्ञ टीम टेक्निकल सर्विलांस के ज़रिए कॉल डिटेल्स, CCTV फुटेज, डिजिटल सबूत और दूसरे टेक्निकल इनपुट का लगातार एनालिसिस कर रही है।

ये भी पढ़ें: किसान आमहत्या प्रकरण: मृतक के घर से हटाई उधमसिंह नगर पुलिस की सुरक्षा, कहा परिवार से न करें संपर्क

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button