बता दें कि उत्तराखंड में उड़ान योजना के तहत हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड चिन्यालीसौड़ और गौचर के लिए हेली सेवा का संचालन कर रहा है। सहस्रधारा से गौचर के लिए हेली सेवा सुबह 8:15 बजे और दोपहर 2 बजे उड़ान भरती है। वहीं, गौचर से यह सेवा सुबह 9:15 और दोपहर 2.50 बजे सहस्रधारा के लिए आती है। इसी प्रकार सहस्रधारा से चिन्यालीसौड़ के लिए ये सेवा सुबह 9:30 और शाम 3:30 बजे उड़ान भरती है। वहीं चिन्यालीसौड़ से सुबह 10.05 और शाम 4.05 बजे यह हेली सेवा सहस्रधारा के लिए रवाना होती है। पहले गौचर के लिए किराया 4500 रुपये और चिन्यालीसौड़ के लिए किराया 3500 रुपये थे। इनमें अब हेरिटेज एविएशन ने एक हजार रुपये की कमी की है।
हेरिटेज एविएशन के सीईओ रोहित माथुर ने बताया कि गौचर और चिल्यालीसौड़ उड़ान भरने के लिए स्थानीय निवासियों और पर्यटक सस्ती हेली सेवा मिलेगी। किराया कम कर दिया गया है जिसका लाभ पर्यटकों और स्थानीय लोगों को होगा।