नेहा ने नकहा कि मैंने सुना है कि लोग अपने पालतू कुत्ते को बाहर निकाल रहे हैं। मैं यही कहूंगी ऐसा मत कीजिए। पालतू कुत्तों से कोरोना का कोई संबंध नहीं है। आपको कोई खतरा नहीं। उन्हें अपने घर में ही रखिए। घर में अपने लोगों के साथ मौज मस्ती करें। जो घर के बुजुर्ग हैं उनके साथ लूडो खेलिए, कैरम खेलिए और प्यार दीजिए। आगे भी कई दिनों तक ऐसा ही रहने वाला है, ऐसे में आपको साथ देना होगा। कोरोना को मैनेज कर हम उदाहरण पेश कर सकते हैं। जिन्हें हो गया है, कुछ नहीं किया जा सकता, उनके लिए प्रार्थना ही की जा सकती है। जिन्हें नहीं बचाया जा सके, वे जहां हों खुश हों। यही किया जा सकता है।