highlightNational

मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ बोलीं : पहले हलके में लिया, अब तो सीरियस हो जाओ

breaking uttrakhand newsमुंबई : सिनेमा जगत की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ का नाम भी जुड़ गया है। नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है और लोगों से घर में रहने की अपील कर रही हैं। नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. वो लोगों से जागरूक रहने और अफवाह से बचने की बात कह रही हैं। नेहा कह रही हैं- ‘मैं अपने फॉलोवर्स से कहना चाहती हूं कि घर में ही रहिए। बाहर से कितनी खबरें आईं, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। इस रविवार घर पर ही रहना है और शाम को पांच बजे जो लोग कोरोना की रोकथाम में लगे हुए हैं उनके लिए ताली बजाएं, उनकी तारीफ करें।

नेहा ने नकहा कि मैंने सुना है कि लोग अपने पालतू कुत्ते को बाहर निकाल रहे हैं। मैं यही कहूंगी ऐसा मत कीजिए। पालतू कुत्तों से कोरोना का कोई संबंध नहीं है। आपको कोई खतरा नहीं। उन्हें अपने घर में ही रखिए। घर में अपने लोगों के साथ मौज मस्ती करें। जो घर के बुजुर्ग हैं उनके साथ लूडो खेलिए, कैरम खेलिए और प्यार दीजिए। आगे भी कई दिनों तक ऐसा ही रहने वाला है, ऐसे में आपको साथ देना होगा। कोरोना को मैनेज कर हम उदाहरण पेश कर सकते हैं। जिन्हें हो गया है, कुछ नहीं किया जा सकता, उनके लिए प्रार्थना ही की जा सकती है। जिन्हें नहीं बचाया जा सके, वे जहां हों खुश हों। यही किया जा सकता है।

Back to top button