Big News : देहरादून का नामचीन डॉक्टर कई डॉक्टरों को ठगकर फरार, 30% ब्याज की लालच में आए - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून का नामचीन डॉक्टर कई डॉक्टरों को ठगकर फरार, 30% ब्याज की लालच में आए

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

khabar ukदेहरादून : लालच इंसान को अंधा बना देती है अधिका पाने की चाह में उसे कुछ दिखाई नहीं देता है जिसका कभी कभी बहुच बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है. यही हुआ 30 फीसदी ब्याज के लालच में आए कई डॉक्टरों के साथ.

मिली जानकारी के अनुसार पटेलनगर थाना क्षेत्र स्थित एक नामचीन अस्पताल में एनेस्थीसिया बीमारी का इलाज करने वाले डॉक्टर पर कोरड़ों रुपए हड़पने का आरोप लगा है. अस्पताल में काम करने वाले दर्जनों डॉक्टर 30 फीसदा ब्याज के लालच में ठगी का शिकार हुए हैं. पीड़ित डॉक्टर इसकी शिकायत लेकर पटेलनगर थाने पहुंचे लेकिन डॉक्टरों का आरोप है कि पटेलनगर थाने की पुलिस ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की और मामले को दबाने की कोशिश कर रही है.

जिसके बाद डॉक्टर शिकायत लेकर एसपी सिटी श्वेता चौबे के पास पहुंचे औऱ एसपी सिटी को बताया कि डॉक्टर सभी डॉक्टरों का करोड़ों रुपए लेकर जम्मू कश्मीर चला गया है. साथ ही डॉक्टरों ने पटेलनगर थाना पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया.

ड़ॉक्टरों की तहरीर के मुताबिक आरोपी डॉक्टर अस्पताल के दिग्गज डॉक्टरों से लाखों रुपए लेकर उसे 30 फीसदी ब्याज के रूप में आगे चलाने का गोरखधंधा करता था. मोटी रकम जमा होने के बाद आरोपी डॉक्टर दून से फरार हो गया है.

जांच सही पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई :एसएसपी

इस मामले पर एसएसपी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि प्रथम दृष्टया ये मामला बेहद गंभीर है. हालांकि इस मामले पर सीओ सदर को जांच पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. देहरादून एसएसपी ने कहा कि अगर जांच के दौरान तथ्य सही पाए गए तो आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की

Share This Article