UttarakhandBig NewsDehradun

उत्तराखंड पहुंचे मशहूर अभिनेता अरबाज खान, अभिनव थापर ने की मुलाकात, शूटिंग के लिए दिया न्योता

बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता व फिल्म निर्देशक अरबाज खान एक अवॉर्ड कार्यक्रम में देहरादून पहुंचे है। इस दौरान उत्तराखंड में बॉलीवुड फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े अभिनव थापर ने उनसे मुलाकात की। अभिनव थापर ने अरबाज खान को उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग के लिए न्योता दिया।

देवभूमि में शूटिंग के लिए दिया न्योता

अभिनव थापर ने अरबाज खान से मुलाकात के दौरान उत्तराखंड की लोकेशन देहरादून, टिहरी झील व अन्य जगहों पर शूटिंग करने का न्योता दिया। जिसे अरबाज खान ने स्वीकार किया। थापर ने बताया की अरबाज खान देहरादून एक अवॉर्ड कार्यक्रम के लिए आए हुए हैं। भविष्य में वो अपने होम प्रोडक्शन की शूटिंग का भी उत्तराखंड में विचार कर सकते हैं।

अरबाज ने स्वीकारा थापा का आमंत्रण

अभिनव थापर ने अरबाज खान से टिहरी झील व उसके आसपास की लोकेशन्स के बारे में चर्चा की। जिस पर अरबाज खान ने कहा की वो वहां जाकर विस्तार से बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग की संभावनाओं पर विचार करने का प्रयास करेंगे। अभिनव थापर ने कहा की यदि अरबाज खान प्रोडक्शन जैसे बड़े निर्माता ग्रुप उत्तराखंड में शूटिंग के लिए भविष्य में आ पाए तो प्रदेश में रोजगार व पर्यटन के अवसरों को मजबूती मिलेगी।

कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं अरबाज खान

बता दें अरबाज मशहूर बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सलमान खान क भाई हैं। अरबाज खान ने बॉलीवुड में कई हिट मूवीज में काम किया है। जिसमें दरार, औजार, प्यार किया तो डरना क्या, हेलो ब्रदर, मालामाल वीकली, भागम भाग जैसे फिल्में शामिल हैं। इसके साथ ही अरबाज खान प्रोडक्शन की बहुचर्चित फिल्म सीरीज दबंग भी सुपरहिट फिल्मों में शुमार है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button