Dehradunhighlight

उत्तराखंड : शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार, अचानक पलट गया वाहन

cm pushkar singh dhami

ऋषिकेश: हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर स्थित छिद्दरवाला में वाहन पलट जाने से उसमें सवार 11 लोग घायल हो गए। हरिद्वार से देहरादून आ रहा वाहन छिद्दरवाला और साहब नगर के बीच अचानक पुलिया के पास पलट गया। उसमें सवार चालक सुभाष सहित 11 यात्री घायल हो गए। सभी को हल्की-फुल्की चोटें आई।

घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिस की। मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रायवाला खाने की पुलिस के मुताबिक सूमो का एक्सल टूटने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। झबरेड़ा के ग्राम फलौदा निवासी संजीव अपनी पत्नी ममता व एक वर्षीय पुत्र के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए झबरेड़ा आ रहे थे।

गोकुलपुर गांव के पास आते ही पीछे से तेज गति से आ रही कार ओवरटेक कर आगे निकालते समय बाइक को चपेट में ले लिया। तीनों सड़क पर जा गिरे। पति, पत्नी को गहरी चोट आई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Back to top button