पढ़ाई के लिए परिजनों ने डांटा तो नाराज होकर नाबालिग घर छोड़कर चली गई। मामले को लेकर किशोरी के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्रा की तलाश शुरू की। जानकारी के मुताबिक किशोरी ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है।
पढ़ाई के लिए डांटा तो नाराज होकर घर से चली गई किशोरी
पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक शनिवार को क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसकी 16 साल की बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। सभी संभावित जगहों पर तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करने के बाद छात्रा की तलाश शुरू कर दी।
सहेली के घर से किया सकुशल बरामद
पुलिस की टीम ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही छात्रा की सहपाठियों से भी उसकी जानकारी ली। छात्रा की लोकेशन ट्रेस करने पर रानीपुर स्थित लेबर कॉलोनी पाई गई। जिसके बाद पुलिस की एक टीम तत्काल लोकेशन पर पहुंची। लोकेशन पर पहुंचकर उसकी सहेली के घर से नाबालिग को पुलिस ने सकुशल बरामद किया।
किशोरी को सकुशल परिजनों को सौंपा
नाबालिग ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पढ़ाई करने को लेकर उसकी माता-पिता ने उसे डांट दिया था। जिससे नाराज होकर वह घर छोड़कर बिना किसी को बताए ही अपनी दोस्त के घर चली गई थी। जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि छात्रा को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।