हरिद्वार– रुड़की में पांच दिन पहले हुई सिपाही अमित चौधरी की हत्या का इंसाफ मांगने उनकी पत्नी, भाई, बहन और रिश्तेदार गंगनहर कोतवाली पहुंचे और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। मृतक की पत्नी ज्योति चौधरी ने बताया कि उसके पति के आरोपी सिपाही संजय पाल पर एक लाख रुपए उधार थे, जिसे संजय पाल नहीं दे रहा था, पैसे का दबाव बनाने पर ही उसके पति की हत्या कर दी गई।
ज्योति का आरोप है कि पुलिस ने घटना वाले दिन ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया था, लेकिन उन्हें आज तक जेल नहीं भेजा और पुलिस इसे महज़ एक हादसा दिखाकर आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। वहीं एसपी देहात का कहना है कि आरोपियों का लाइव डिटेक्टर टेस्ट होगा, और इस मामले को लेकर पुलिस पूरी तरह से गंभीर है, जो भी दोषी होगा उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।