Big NewsHaridwar

उत्तराखंड ब्रेकिंग : झूठा था हरिद्वार में बिजली गिरने का दावा, ये है दीवार गिरने का असली कारण

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार : हर की पैड़ी की दीवार बिजली गिरने से नहीं बल्कि बिजली की लाइन को भूमिगत करने के लिए की गई खोदाई के बाद पानी भरने से गिरी थी। इस बात का खुलासा DM की ओर से बनाई गई तीन सदस्यीय समिति की जांच में हुआ है। समिति ने अपनी रिपोर्ट DM को सौंप दी। सोमवार रात हर की पौड़ी पर आकाशीय बिजली से दीवार गिरने का दावा किया गया था, जो अब झूठा निकला है। दीवार गिरने के बाद से ही आकाशीय बिजली को दीवार गिरने की कहानी गढ़ी जा रही थी। लेकिन, हर की पौड़ी पर आसपास रहने वाले लोगों के अनुसार ये भी कहा गया कि हर की पौड़ी पर दीवार आकाशीय बिजली से नहीं गिरी थी।

लोगों का कहना था कि दीवार जलभराव के कारण गिरी थी। DM की और से गठित की जांच कमेटी की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ भी है। जाँच कमेटी ने जिलाधिकारी सी.रविशंकर को अपनी रिपोर्ट सौंपी। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने बताया हर की पौड़ी के ऊपर अपर रोड पर यूपीसीएल द्वारा अंडर ग्राउंड बिजली की तार डालने के लिए सड़क खोदी गई थी।

तेज बारिश के कारण खुदी हुई सड़क में पानी भरटा गया और निकासी न होने के कारण दीवार की नींव में पानी का दबाव बढ़ता चला गया। पानी का दबाव ज्यादा होने की वजह से दीवार ढह गई। जिलाधिकारी ने इस दीवार जो दोबारा बनवाने की बात तो कही है। लेकिन, सम्बंधित विभाग की लापरवाही पर क्या कार्रवाई की जाएगी ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है।

Back to top button