
प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जिलों में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा रहा है। लेकिन नैनीताल में बीती रात स्कूलों में छुट्टी का एक फर्जी आदेश वायरल हो रहा था। जिसके बाद डीएम ने इस मामले में एफआईआर के आदेश दे दिए हैं।
नैनीताल में स्कूलों की छुट्टी का फर्जी आदेश वायरल
नैनीताल जिले में कल देर रात सरकारी स्कूलों की छुट्टी का फर्जी आदेश वायरल किया जा रहा था। जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद आनन फानन में जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम ने इसका खंडन किया।
डीएम ने दिए FIR के आदेश
सरकारी स्कूलों की छुट्टी का आदेश वायरल होने पर डीएम ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट है। ऐसे में स्कूलों की छुट्टी का जो आदेश वायरल हो रहा है वो फर्जी है। जिसके बाद आज डीएम नैनीताल वंदना सिंह द्वारा इस पूरे मामले में एफआईआर करने के आदेश दिए गए हैं।
फर्जी आदेश वायरल करने वालों पर होगी कार्रवाई
डीएम नैनीताल ने बताया की कल जिस तरह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छुट्टी के आदेशों को कुछ लोगों ने गलत तरीके से वायरल किया था। उस पर प्रशासन ने छुट्टी के आदेश को वायरल करने वालों के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं,। ऐसे लोगों को प्रशासन और पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा है।
