Big NewsDehradun

सोशल मीडिया पर VIRAL देहरादून बाजार बंद की फर्जी खबर, इन्होंने किया खंडन

LOCKDOWN FAKE NEWS

देहरादून : देश के कई राज्यों में जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। वहीं उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड में कोरोना पूरी तरीके से कंट्रोल की स्थिति में है लेकिन इन सबके बीच कुछ शरारती तत्वों के द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को दिखाकर, देहरादून बाजार बंद किए जाने की भ्रामक खबर फैला दी है, जो खूब वायरल हो रही है। लेकिन यह वायरल खबर पूरी तरीके से फर्जी है और इसका खंडन खुद दून व्यापार मंडल के द्वारा किया गया है। शरारती तत्वों के द्वारा आगामी तीन शनिवार और रविवार को अगले 3 हफ्तों तक शनिवार और रविवार को बाजार बंद करने की झूठी खबर प्रसारित की गई जो की पूरी तरीके से भ्रामक साबित हुई। अब खुद दून उधोग व्यापार मंडल के द्वारा इसका खंडन किया गया है, और कहा गया है कि जो खबर सोशल मीडिया में तेजी से फैल रही है उसका दून उद्योग व्यापार मंडल खंडन करता है। शनिवार और रविवार को किसी भी तरह का बंद दून उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा नहीं रखा गया है।

दून उद्योग व्यापार मण्डल ने किया खंडन

खंडन – दून उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा

दून उद्योग एवं व्यापार मंडल से जुडी समस्त इकाईयो के पदाधिकारी महोदय, सम्मानित साथियों निवेदन है कि किसी ने शरारत करते हुए बन्द का पुराना मैसेज व्हाट्सएप्प पर चला दिया है जिसका दून उद्योग व्यापार मण्डल खंडन करता है।

विपिन नागलिया
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल
सुनील मेसोन
कमलेश अग्रवाल
परवीन जैन
डी डी अरोड़ा

Back to top button