
यूपी में एक गजब का मामला सामने आया है। शातिरों ने नई ट्रिक अपनाते हुए पैसों की ठगी का नया रास्ता निकाला है जिसे देख पुलिस और लोग हैरान है। जी हां दरअसल मामला यूपी का है जहां पूर्व डीएसपी क्राइम जगबीर सिंह की फेसबुक आईडी से फोटो चुराकर आरोपी ने एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई। हैकर्स जगबीर सिंह की फेसबुक आईडी से उनके दोस्तों में शामिल सभी लोगों को रिक्वेस्ट भेज रहे हैं और जरुरी काम का बोलकर पैसे मांग रहे हैं। फिलहाल सोशल मीडिया के माध्यम से जगबीर सिंह ने लोगों को अलर्ट करने के साथ साइबर सेल में इसकी शिकायत की है। आपको बताते हैं कि मामले का खुलासा कैसे हुआ।
दरअसल चंडीगढ़ में इसकी सूचना पूर्व डीएसपी जगबीर सिंह को उनके एक फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में शामिल दोस्त ने ही। जब उन्होंने ये बात सुनी वो हैरान रह गए। फेसबुक चेक करने के बाद उन्हें पता चल गया कि आईडी से फोटो चोरी कर फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है। पूर्व डीएसपी ने तुंरत इसकी सोशल मीडिया पर दोस्तों को दी और सबको अलर्ट किया। कमेंट लिस्ट में कई लोगों के ने उन्हें रिक्वेस्ट आने के बारे में बताया है। कुछ लोग लिख रहे हैं कि रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद मदद के नाम पर है पैसे मांगे जा रहे हैं।