Dehradun : किरायेदारों का सत्यापन न कराना पड़ा भारी, दून पुलिस ने वसूला करोड़ों का चालान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

किरायेदारों का सत्यापन न कराना पड़ा भारी, दून पुलिस ने वसूला करोड़ों का चालान

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
किरायेदारों का सत्यापन न कराना पड़ा भारी, दून पुलिस ने शुरू किया मैराथन सत्यापन अभियान

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए देहरादून के एसएसपी के निर्देशों पर दून पुलिस ने रविवार से मैराथन सत्यापन अभियान शुरू किया है। अभियान के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले किरायेदारों, बाहरी जनपदों से कार्य करने के लिए आने वाले लोगों, रेहडी और ठेली वालों, स्क्रैप डीलर, कबाड़ियों का सत्यापन किया।

सत्यापन ना कराने पर वसूला करोड़ों का चालान

देहरादून पुलिस ने लगभग छह घंटे तक चले सत्यापन अभियान के दौरान डोर टू डोर जाकर कुल 6372 लोगों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए उनकी व्यक्तिगत जानकारी ली। किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 1015 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर एक करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला।

संदिग्ध अवस्था में खड़े वाहनों को किया सीज

अभियान के दौरान मौके पर कोई वैध दस्तावेज ना दिखा पाने पर पुलिस ने 278 संदिग्ध व्यक्तियों को संबंधित थानों में लाकर उनसे पूछताछ की। इसके साथ ही 154 संदिग्ध व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान कर 48 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान विंभिन्न थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अवस्था में खड़े 17 वाहनों को सीज कर संबंधित थानों में ले गई।

Share This Article
Follow:
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।