highlightUdham Singh Nagar

टब में डूबने से फैक्ट्री कर्मचारी की मौत, उठे सवाल…डूबने से मौत या हत्या ?

breaking uttrakhand newsरुद्रपुर: रुद्रपुर की एक बर्फ फैक्ट्री में चैकाने वाला मामला सामने आया है। यहां काम कर रहे कर्मचारी की मौत फैक्ट्री में बर्फ बनाने के लिए रखे पानी के टब में डूबने से हो गई। हैरानी की बात यह है कि उसी टब में वो हर रोज काम करता था, फिर उसकी मौत उसी में डूबने से कैसे हो सकती है ? इस तरह के कई गंभीर सवाल भी उठने लगे हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र प्रीत बिहार फाजलपुर महरौला में एक बर्फ फैक्ट्री है। रविवार रात को पुलिस को सूचना मिली की फैक्ट्री के टब के पानी में एक युवक का शव पड़ा है।

रम्पुरा पुलिस चैकी प्रभारी सतीश कापड़ी पुलिस कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका का मुआयना करने के बाद शव को पानी से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त धर्मेन्द्र पाल बरेली उत्तर प्रदेश के रुप में हुई। मृतक उसी कंपनी में काम करता था और पानी के टब में गिरने से डूब गया और उसकी मौत हो गई।

Back to top button