रुद्रपुर: सड़क हादसे में सिडकुल में काम करने वाले युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खटीमा निवासी 27 वर्षीय हेम चंद्र जोशी सुभाष कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। वह ट्रक से इतनी तेजी से टकराया की हेलमेट भी टूट गया।
वह सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था। मंगलवार की रात वह ड्यूटी खत्म कर बाइक से कमरे की ओर लौट रहा था। डीडी चैक पर एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे वह पीछे से आ रहे ट्रक से टकरा गया। उसकी हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वो अपने परिजनों को इकलौता बेटा था।