रुद्रपुर। 11 किलो सोना गबन के संबंध में सराफा व्यापरियों से एसएसपी अनंत शंकर ने मुलाकात की। साथ ही सराफा व्यापारियों ने कहा कि फैक्टी से गबन किया गया सोना बरामद करवाने वाले को सरकारी गवाह बना देंगें। आपको बता दें सिडकुल के सेक्टर सात में राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड से 18 किलो सोना गायब हो गया था। इसका खुलासा 13 जून को हुआ था। मामले में फैक्ट्री की ओर से प्लांट हेड मुंबई पश्चिम के कांदीवली और हाल निवासी मेट्रोपोलिस सिटी रमेश सती के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने रमेश को मुंबई में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में रमेश ने सात किलो सोने का गबन कर बेचने की बात स्वीकार की थी। बाकी 11 किलो सोने के संबंध में वह पुलिस को कुछ भी नहीं बता पाया था।