काठगोदाम : गुजरात के सूरत से कल चली ट्रेन देर रात 11:30 बजे काठगोदाम स्टेशन पर पहुंची। जहां उतरते ही प्रवासी उत्तराखंडियों के चेहरे खिल उठे। उनके चेहरे पर इस बात का सुकून साफ नजर आ रहा था कि वह अपनी धरती पर अपने घर की जमीन पर पहुंच गए हैं। यात्रियों को ट्रेनों से निकालने के लिए हल्द्वानी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्म़ोड़ा के तीन गेट खोले गए थे।
हल्द्वानी के यात्रियों को बरेली रोड स्थित जस्मिन ग्रांड बैकट हाल भेजा गया। बागेश्वर, अंल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जनपदों के यात्रियों को गौलापार स्टेडियम में बसों के माध्यम से भेजा गया। उधमसिंहनगर के यात्रियों को बसों के माध्यम से तत्काल रुद्रपुर की तरफ भेजा गया।
बताया गया कि ट्रेन से अल्मोड़ा जिले के 123, बागेश्वर के 291, चंपावत के छह,पिथौरागढ़ के 254, उधमसिंहनगर के 16 यात्री आए हैं। यात्रियों को भेजने के लिए स्टेशन पर 46 बसें लगाई गई थी। यात्रियों की थर्मल जॉच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीेमें थर्मल स्क्रीनिगं कर रहे थे। जिले के अधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम में जांच के बाद पहाड़ के यात्रियों को आज उनके जिलों में बसों से भेजा जा रहा है।