highlightDehradun

एफ होटल बाई सयाजी की मनमानी, सड़क पर रेत डाल कर रहे अतिक्रमण

जीएमएस रोड स्थित एफ होटल बाई सयाजी द्वारा सड़क पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। आए दिन सयाजी होटल द्वारा सड़क पर रेत, बजरी डालकर अतिक्रमण किया जा रहा है।

एफ होटल बाई सयाजी की मनमानी से लोग परेशान

एफ होटल बाई सयाजी द्वारा आए सड़क पर रेत, बजरी डालकर सड़क पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। जिस से सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

कभी सड़क पर रेत तो कभी छोड़ देते हैं गंदा पानी

एफ होटल बाई सयाजी कभी रेत तो कभी सड़क पर गंदा पानी छोड़कर सड़क को तालाब में तब्दील कर दिया जाता है। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है।

dehradun

सड़क पर एक तरफ होटल कर्मियों की गाड़ियां खड़ी रहती हैं तो दूसरी तरफ रेत का ढेर लगा है। जिस कारण लोगों को इस सड़क से जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार शिकायत करने पर भी इस पर एफ होटल बाई सयाजी द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।

शिकायत करने पर टालमटोल करते आते हैं नजर

सड़क पर रेत, बजरी और गंदा पानी छोड़ने की जब शिकायत की जा रही है तो एफ होटल बाई सयाजी के अधिकारी इस बात से ये कहकर पल्ला झाड़ देते हैं कि इस बारे में ठेकेदार से बात करें।

dehradun

ठेकेदार से बात कने पर उसका स्टाफ आए दिन लोगों से बदतमीजी से बात करता है। लोग शिकायत करते थक गए हैं। लेकिन होटल के मालिक और स्टाफ इसको अनसुना करके चले जाते हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button