देहरादून, संवाददाता- नोटबंदी के फैसले से देर से ही सही लेकिन कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को नोटबंदी के फैसले से नाराज कांग्रेस ने हाथीबड़कला की पुलिस चौकी के निकट धरना दिया। बाद में राज्यपाल के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करते हुए उन्होंने राष्ट्रपति से इसके दूरगामी परिणामों के मद्देनजर जनता को राहत देने की मांग की। हालांकि इस धरने मे ंपीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के अलावा कांग्रेस संगठन का कोई बड़ा नेता नहीं दिखाई दिया। कांग्रेस का एक भी विधायक धरना स्थल पर नहीं पहुंचा। इस मौके पर किशोर ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से गरीब,रेहड़ी वाला दुकानदार मजदूर सब परेशान हैं। उन्होंने कहा कि इस बाबत मुख्यमंत्री से राज्य वासियों को फौरी राहत देने की भी उन्होंने बात की है। मुख्यमंत्री ने इस बाबत राज्यवासियों को राहत देने के लिए फौरी प्रयास किए हैं। नोटबंदी के चलते कृषि और औद्योगिक विकास की प्रगति पर प्रभाव पड़ेगा। धरना कार्यक्रम में कांग्रेस के अन्य वक्ताओं ने भी नोटबंदी से पूर्व मोदी सरकार द्वारा उचित व्यवस्था न करने पर केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की।