DehradunBig News

देहरादून में गैस लीक होने से धमाका, दो बच्चों समेत पांच लोग झुलसे, मची अफरा-तफरी

देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। पटेलनगर क्षेत्र में एलपीजी गैस लीक होने के कारण धमाका हो गया। धमाके के कारण एक ही परिवार पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए। जिनमें से दो बच्चे बताए जा रहे हैं। आनन फानन में सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

देहरादून में गैस लीक होने से धमाका

घटना रविवार को पूर्वी पटेल नगर की है। जहां अचानक गैस लीक होने से धमाका हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को आनन फानन में लाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल फॉरेंसिक और बीडीएस की टीम भी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है।

घायलों का विवरण

  • विजय साहू(38) पुत्र अशरफी लाल हाल निवासी देहरादून।
  • सुनीता(35) पत्नी विजय साहू
  • अमर (11)
  • अनामिका (8)
  • सनी (81)

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button