देहरादून, संवाददाता- प्रदेश सरकार पर वित्तीय दिवालियापन का आरोप लगाने वाले भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, वे कांग्रेस को चुनौती देते हैं कि, उनके द्वारा लगाए आरोप के एवज में कांग्रेस चाहे तो एक विशेषज्ञ या फिर विशेषज्ञों के दल के साथ उनके साथ चर्चा कर सकती है। मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार घोषणाओं पर घोषणाएं कर रही है वह कांग्रेस की लूट खसोट की नीति को स्पष्ट कर रहा है। मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा ने पहले भी जिन-जिन मुद्दों पर कांग्रेस के भ्रष्ट्राचार को उजागर किया है उनमें से कुछ मामलों में हाईकोर्ट ने भी अपनी मोहर लगा दी है।