बरेली/देहरादून : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के बेटे अंकुर पांडे की सड़क हादसे में मौत हो गई. साथ ही इस हादसे में उनके एक पारिवारिक दोस्त की भी मौत की खबर है, जबकि एक अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है जिसका इलाज बरेली के निजी अस्पताल में चल रहा है. बरेली से एक्सीडेंट का एक्सक्लूसिव वी़डियो खबर उत्तराखंड के पास पहुंची है. कार की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक्सीडेंट कितना भयानक था.
मिली जानकारी के अनुसार अंकुर पांडे अपने निजी वाहन से बीती देर रात शादी में शामिल होने के लिए गोरखपुर के लिए रवाना हुए थे। कार में उनके साथ मुन्ना गिरी और पिंकू यादव भी मौजूद थे। गाड़ी अंकुर ही चला रहे थे। बरेली के पास फरीदपुर और रजउ के नजदीक आमने-सामने ट्रक और कार की टक्कर हो गई जिसमें अंकुर पांडे और उनके साथी गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान अंकुर और मुन्ना गिरी की मौत हो गई जबकि पिंकू यादव अभी कोमा में हैं.
अंकुर के दोस्त को पिंकू का इलाज बरेली के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती बताए गए हैं। वहीं इसके बाद अरविंद पांडे बरेली के लिए रवाना हुए.