Big News : एक्सक्लूसिव VIDEO : उत्तरकाशी में पहाड़ से बरस रही आफत, यमनोत्री हाईवे बंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एक्सक्लूसिव VIDEO : उत्तरकाशी में पहाड़ से बरस रही आफत, यमनोत्री हाईवे बंद

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
khabar uk

उत्तरकाशी : मानसून की शुरुआत होते ही पहाड़ों से आफत बरसने का सिलसिला शुरु हो गया है. इस आफत से पहाड़ों के लोगों पर, याात्रियों पर सिमत भी शुरु हो गया है. पहाड़ से पत्थर भरभराकर मुख्य रास्तों पर आकर गिर रहे हैं जिससे कई मुख्य रास्ते बंद हो गए हैं. इस आफत से कभी भी अनहोनी हो सकती है लेकिन प्रशासन और अधिकारी चुप हैं.

जी हां आपको बता दें कि उत्तरकाशी-यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डाबरकोट के पास एक बार फिर मलवा और पत्थर गिरने से रास्ता बंद हो गया है. इस हाईवे पर दोनों ओर बड़ी संख्या में यात्री वाहन फंस गए है. ये पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ हो बल्की इससे पहले भी डाबरकोट में ऐसी आफत बरसी है लेकिन प्रशासन नींद में है. सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए है. इससे यमनोत्री हाईवे बंद हो गया है और दोनों ओऱ रास्तों पर जाम लगा हुआ है.

Share This Article