हरिद्वार जिले में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस मिलने से जिलेभर में दहशत का माहौल बना हुआ है। तो वही प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है हाल ही में 31 मार्च को राजस्थान के अलवर शहर से जमात से वापस पनियाला अपने घर लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन हरकत में आया और उसकी उत्तराखंड में आने की सभी डिटेल खंगाली गई।
जांच में पता चला की कोरोना वायरस से पीड़ित युवक का एक साथी मंगलौर कस्बे में 31 मार्च को कार से घर पर लेकर आया था। 31 मार्च से घर के बाहर ही घूम रहा है। सूचना मिलते ही मेडिकल टीम ने मंगलौर कस्बे पहुँच कर कोरोना संदिग्ध युवक को क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया।
वहीं उसके परिवार के सदस्य को भी आइसोलेशन के लिए भेज दिया है। इस महामारी को फैलने उसे रोकने के लिए प्रशासन ने पूरे मोहल्ले को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। जिससे कोई भी व्यक्ति बाहर ना आ सके। पुलिस ऐसे लोगो को भी चिन्हित करने जुटी हुई है जिनके सम्पर्क में रहा होगा।