देहरादून : इस बात से आज पूरा प्रदेश वाकिफ है कि बीते दिन देहरादून के चुक्कूवाला में पुश्ता ढहने से एक मकान इसकी चपेट में आ गया जिसमें किराए में रह रहे 4 लोग मारे गए जबकि दो घायल हो गए। मृतकों में एक गर्भवती महिला, एक बच्ची, एक अन्य महिला और एक 22 साल की युवती शामिल थी वहीं पुलिस से ही बड़ी जानकारी मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार जिस 22 साल की युवती की पुश्ते में दबने से मौत हुई है उसके प्रेमी ने आज खुदकुशी कर ली है जो कि विकास नगर का निवासी है। बताया जा रहा है कि मृतिका अपने भाई समीर चौहान(घायल) के यहां रहने आई थी और जल्दी उसकी शादी उसके प्रेमी से होने वाली थी। समीर इस हादसे में घायल हुआ है उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी मिली है कि मृतक युवक की जल्द नौकरी लगने के बाद प्रेमिका से शादी।श होने वाली थी। चुक्खूवाला में कल दर्दनाक हादसें में प्रेमिका की मौत से सदमें में आये प्रेमी युवक ने आज विकासनगर अपने घर पर पँखे से लटकर चुन्नी से लगाई फाँसी। बता दें कि उनकी शादी की बात चल रही थी लेकिन इससे पहले यह हादसा हो गया। और आज युवती के प्रेमी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
दरअसल 16 जून को प्रधान पति जमाल खान निवासी अंबाडी ने सूचना दी कि एक व्यक्ति कुंदन सिंह पुत्र भगतराम निवासी मलेथा थाना चकराता जनपद देहरादून हाल अंबाडी थाना विकास नगर, ने अपने निवास स्थान अम्बाडी में अपने घर में चुन्नी लगाकर फांसी खा ली है, जिसे उसके परिजनों के साथ उपचार के लिए कालिंदी हॉस्पिटल लाइन जीवनगढ़ ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विकासनगर मय चौकी प्रभारी डाकपत्थर, हमराह आरक्षी के मौके पर पहुंचे। मृतक का पंचायतनामा भरकर शव को पीएम हेतु राजकीय चिकित्सालय विकासनगर भेजा गया। मृतक कुंदन सिंह द्वारा फांसी खाने के संबंध में जांच की जा रही है।
डीएम ने इसकी जांच एसडीएम को सौंपी है और अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया है जिसके बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।