Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : SSP का बड़ा फैसला, एक साथ 531 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर

aiims rishikesh

देहरादून: देहरादून एसएसपी ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने एक ही थाने में 3 साल से अधिक अवधि तक सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों की सूची सभी थानों से मांगी थी, जिसके बाद आज ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए हैं। आज  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद विभिन्न थानो में 3 वर्ष से अधिक समय से नियुक्त कर्मियों की समयावधि पूर्ण होने के फलस्वरुप आरक्षी, महिला आरक्षी 531 कर्मियों (421 पुरूष़ और 110 महिला)का स्थानान्तरण किया गया, जनपद देहरादून के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थाना प्रभारी अपने अधीनस्त नियुक्त कर्मियों को आदेश का अनुपालन करते हुए। तत्काल नवनियुक्ति थानों हेतु रवाना करे।

Back to top button