संवाददाता- देहरादून में शराब के शौकीन सरकार का बड़ा ख्याल रख रहे हैं। इस बात का अंदाजा आबकारी महकमे के 6 महीने में बिकी शराब की बोतलों से लग जाता है। जिला आबकारी महकमें के आंकड़ों के मुताबिक देहरादून में 6 महीने के भीतर ही 173 करोड़ 16 लाख रूपए की 39 लाख 31 हजार 484 शराब की बोतलें बिक चुकी हैं। 1 अप्रैल 2016 से 30 सितंबर 2016 तक का ये हाल है देहरादून में शराब की बिक्री का। हालांकि पूरे वित्तीय साल का सरकारी लक्ष्य 244 करोड़ 36 लाख रूपए का है । बहरहाल जिस रफ्तार से देहरादून में शराब की खपत हो रही है उससे तय है कि देहरादून मे शराबियों की मेहरबानी से इस लक्ष्य को महकमा आसानी से पार कर जायेगा। महकमे का अनुमान है कि वित्तीय वर्ष 2016 खत्म होने तक 80 लाख शराब की बोतलें आसानी से बिक जाएंगी। देहरादून के शराबियों की मेहरबानी से मनोरंजन कर महकमे पर भी मेहरबानी हुई है। मनोंरंजन के साथ शराब परोसने वाले बार और रेस्तरां से ही मनोरंजन कर महकमें को 6 महुीने मे ही 10 करोड़ रूपए की अामदनी हुई है। माना जा रहा है कि देहरादून में शराब की बढ़ती खपत से उत्साहित सरकार अगले साल इस महकमे से अपना राजस्व वसूलने का लक्ष्य 400 करोड़ कर सकती है। मतलब साफ है कि गंगा यमुना के मायके देवभूमि उत्तराखंड का न केवल मौसम बदल रहा है बल्कि मिजाज भी बदल रहा है।