Dehradunhighlight

1 करोड़ की ठगी में पूर्व मंत्री के दामाद समेत 5 पर मुकदमा, ये है पूरा मामला

breaking uttrakhand newsदेहरादून: सचिवालय कर्मचारियों की सोसायटी में एक करोड़ हड़पने के मामले में पूर्व मंत्री के दामाद समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों ने सोसायटी की आवासीय योजना के लिए जमीन का सौदा किया था। लेकिन, बाद में सौदा गड़बड़ा गया और उन्होंने पूरी रकम नहीं लौटाई। एसआईटी ने मामले की जांच की, जिसमें ये आरोप सही पाए गए।

शहर कोतवाली में धोखाधड़ी का यह मुकदमा सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने दर्ज कराया है। जोशी ने बताया कि उत्तराखंड सचिवालय कल्याण समिति को 2016 में सोसायटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम के तहत पंजीकृत कराया गया था। चार अगस्त को हुई पहली बैठक में तरला नागल में 84 सदस्यों ने सर्वसम्मति से भूमि का चयन किया था।

इसी दौरान लाडपुर निवासी आदेश चैहान, रवि चैधरी निवासी गाजियाबाद, सचिवालय कालोनी में रहने वाले कमल किशोर ने आवासीय योजना के लिए जमीन दिलाने का भरोसा दिया। जमीन काअनुबंध करने वाले रवि चैधरी और आदेश चैहान को दो करोड़ 14 लाख 50 हजार दिए गए।

Back to top button