Big Newshighlight

हर कोई जाना चाहता है नैनीताल, चाहे जान ही जोखिम में क्यों ना डालनी पड़े

haldwani raodwaysहल्द्वानी: मैदानी इलाकों में लगातार बढ़ती गर्मी का प्रकोप पहाड़ों पर भी भारी पड़ रहा है। गर्मी से बचने के लिए लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। चारधाम यात्रा के साथ ही इन दिनों उत्तराखंड के प्रत्येक पर्यटन स्थल पर्यटकों से फुल हैं। मसूरी से नैनीताल तक पर्यटकों की ठूसम-ठूंस मची हुई है। होटलों में जगह नहीं है। लोग सड़कों पर सो रहे हैं। नैनीताल जाने के लिए तो लोग अपनी जान तक को जोखिम में डाल दे रहे हैं। तस्वीर में आप खुद ही देख लीजिए कि लोग किस तरह खिड़कियों से बस के भीतर घुस रहे हैं।

हल्द्वानी बस स्टेशन पर इस तरह के नजारे आजकल आम गए हैं। नैनीताल जाने के लिए प्रतिदिन पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। नैनीताल जाने के लिए लोगों बसों नहीं मिल पा रही हैं। टैक्सियां भी फल चल रही हैं। रोडवेज लोगों के पास अखिरी सहारा बचा हुआ है, लेकिन उसमें भी जगह नहीं मिल पा रही हैं। लोग किसी भी हाल में बस में घुसना चाहते हैं।

खिड़िकियों से बस में लोगों के घुसने से रोडवेज प्रबंधन के सामने यह संकट हो गया है कि कैसे बस को आगे बढ़ाया जाए। ओवरलोड होने की स्थिति में हादसे की आशंका भी बनी रहती है। दूसरी समस्या ये है कि नैनीताल की चढ़ाई पर ओवरलोड बस नहीं चढ़ पा रही है। रोडवेज कर्मचारी पर्यटकों को काफी समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है। इसके चलते बस स्टेशन पर विवाद की स्थिति भी पैदा हो रही है।

Back to top button