Big News

सबने साधी चुप्पी, महाराज पर मुकदमा होग या नहीं ?

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : सतपाल महाराज और उनके परिवार पर मुकदमा होगा या नहीं ? इस बात को लेकर सोशल मीडिया से लेकर अधिकारियों तक में चर्चा चल रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए और केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए था, लेकिन अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने का कहना है कि सतपाल महाराज पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा या नहीं, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग रिपोर्ट आने के बाद ही फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कैबिनेट बैठक की स्वास्थ्य विभाग कैबिनेट के सिटींग अरेंजमेंट और अन्य बिंदुओं को लेकर जिला प्रशासन को रिपोर्ट देगा। डीएम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग हाई रिस्क और लो रिस्क व्यक्तियों की भी जानकारी देगा।

डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट मिलने के बाद ही जिला प्रशासन आगे की कार्यवाई करेगा। उन्होंने कहा कि वर्क प्लेस पर कोरोना पॉजिटिव आने पर भारत सरकार की गाइडलाइन है। उसीके मुताबिक आगे की कार्यवाई होगी की जाएगी। लेकिन, सवाल यह है कि अब तक के जितने भी मुकदमें किये गए हैं, उन सभी पर जिला प्रशासन, पुलिस ने मुकदमें दर्ज कराए थे।

Back to top button