Haridwarhighlight

उत्तराखंड: हरक समर्थक नेता को आया गुस्सा, फाड़े पोस्टर, छोड़ा पद

cm pushkar singh dhami
हरिद्वार: भाजपा से निकाले जाने के बाद हरक सिंह रावत के समर्थकों में गुस्सा देखा जा रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया में कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। हरक समर्थक, पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष और श्रम बोर्ड के सदस्य संजय चोपड़ा ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है।

संजय चोपड़ा ने भाजपा पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बर्खास्तगी को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा की हार तय है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार मंडी अध्यक्ष पद के लिए भाजपा हाईकमान को कई बार अवगत कराया। लेकिन, कोई नियुक्ति नहीं की गई। लेकिन, चुनाव आचार संहिता की घोषणा के बाद आनन-फानन में हरिद्वार मंडी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर भी आरोप लगाया कि जानबूझकर प्रदेश अध्यक्ष ने हरिद्वार मंडी की नियुक्ति बैक डेट में कराई। जिसके लिए न्यायसंगत कार्रवाई के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा जा चुका है और शीघ्र ही चुनाव आयोग हरिद्वार मंडी समिति की नियुक्ति को रद्द कर न्यायपूर्ण कार्रवाई करेगा।

Back to top button