प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व धरना प्रदर्शन
प्रदेश कांग्रेस महंगाई, भ्रष्टाचार व कानून-व्यवस्था समेत तमाम मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में एकत्र हुए और जुलुस की शक्ल में घंटाघर होते हुए गांधी पार्क में पहुंचे और यहां पर धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पंचायत एक्ट में मनमानी, बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे अन्य मुद्दों को लेकर प्रदेशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी पार्क में धरना दिया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। स्थाई राजधानी गैरसैंण की जमीन खरीदना और बेचने की खुली छूट दे दी है, जबकि कांग्रेस सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाने का काम किया था। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, सूर्यकांत धस्माना आदि मौजूद रहे।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि डबल इंजन के राज में हर वर्ग परेशान है. पीपीसी चीफ ने कहा कि राज्य में सोई हुई सरकार को जगाने की हमारी कोशिश है.