विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सूबे के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने ये बात डोईवाला में कही। रावत ने कहा आज पर्यावरण को लेकर पूरा विश्व चिन्तित है। धरती का तापमान निरन्तर बढ़ रहा है। लाखों लोग प्रदूषण के दुष्प्रभाव के कारण प्रतिवर्ष अकाल मृत्यु को प्राप्त हो रहे है। वैश्विक तापमान को कम करना होगा यह सारी दुनिया स्वीकार करती है। वास्तव में पर्यावरण की चिंता सम्पूर्ण विश्व की चिंता है। कूड़े से निकलने वाली मिथेन जैसी जहरीली गैसों से ओजोन परत का क्षरण हो रहा है। यदि ओजोन परत का क्षरण बढ़ता रहा तो हमें अनेक समस्याओं का सामना करना पडे़गा।
इस मौके पर सीएम रावत ने मानसून के दौरान अधिक से अधिक पेड़ लगाये जाने की भी अपील की। वहीं डस्टबिन भी वितरित करते हुएर सोरस सेगरेशन केम्पेन का भी शुभारम्भ भी किया। मुख्यमंत्री रावत ने उपस्थित लोगो को अपने घर, दुकान अथवा प्रतिष्ठान के गीले तथा सूखे कूड़े को पृथक करने तथा गीले कूड़े के लिए हरा तथ सूखे कूड़े के लिए नीले रंग का कूड़ेदान का प्रयोग करने तथा स्वच्छ भारत मिशन में योगदान देने की भी शपथ दिलवाई।
5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया तथा नीम का पौधा भी लगाया।