
हरिद्वार/देहरादून- देहरादून से हरिद्वार और दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की सेहत अब सुधर जाएगी। दरअसल निर्माण में हद से ज्यादा लेटलतीफी के चलते ये काम अब “एरा” कंपनी से छीन लिया गया है। अब इस राष्ट्रीय मार्ग को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण खुद करेगा।
इसकी जानकारी हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने दी। निशंक ने बताया कि, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने इसकी सहमति प्रदान करते हुए इसके निर्माण के लिए 280 करोड़ रूपए मंजूर भी किए हैं।
गौरतलब है कि एरा कंपनी को ये काम दिसंबर 2018 तक पूरा करना था लेकिन एरा कंपनी राजमार्ग निर्माण के काम को बीरबल की खिचड़ी बना कर रख दिया। हालांकि जब हरिद्वार सांसद ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, एरा कंपनी के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैंठक में जब काम में हो रही देरी के बारे में सवाल किया तो, कंपनी के अधिकारियों ने बजट और सामान का रोना रोया। जिस पर सांसद निशंक ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से इसकी शिकायत की।
बताया जा रहा है कि गड़करी ने एरा कंपनी के काम-काज के तरीके से नाराजगी जताते हुए इस राष्ट्रीय राजमार्ग का काम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंप दिया। गड़करी ने कहा कि देहरादून-हरिद्वार-दिल्ली राजमार्ग के काम में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यानि एरा कंपनी को लेटलतीफी का खामियाजा भुगतना पड़ा। वहीं आम जनता की उम्मीद बढ़ गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही अब देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग चकाचक नजर आएगा।