देहरादून : आज पूरे विश्व भर में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में देहरादून में भी पर्यावरण दिवस पर अलग-अलग जगहों पर कार्यकर्म आयोजित किये जा रहे हैं।
वहीं देहरादून में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बिंदाल नदी को स्वच्छ बनाने और नदी को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार ने जिम्मा उठाया है। मुख्यमंत्री ने कारगी बाईपास पर बिंदाल नदी में सफाई अभियान चलाकर लोगों से अपील की है कि पर्यावरण को बचाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग न करें. साथ ही सीएम ने कहा कि अपने परिवार या बुजुर्गों के नाम का हर एक व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए।
इस मौके पर सीएम रावत ने प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी।इस अवसर पर काबीना मंत्री यशपाल आर्य, महापौर सुनील उनियाल गामा और जिलाधिकारी सहित तमाम निगम कर्मी उपस्थित रहे।