Dehradunhighlight

यात्री परेशान, महाराज बोले चारधाम यात्रा पर जाकर व्यवस्थाओं का आनंद लें विधायक

deshraj karnwaalदेहरादून: चारधाम यात्रा मार्गों पर अव्यवस्थाओं से यात्री परेशान हैं। धामों में लोगों को अव्यवस्थाआंें चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार और पर्यटन मंत्री को इस बात की चिंता भले ही ना हो, लेकिन उनको विधायक की बाइक यात्रा और उनकी व्यवस्थाओं का पूरा ख्याल है।

आज देहरादून स्तिथ विधायक आवास से झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और समर्थकों को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया। उनकी यात्रा को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल मोटरसाइकिल से चारधाम की यात्रा करने जा रहे हैं, जो बड़ी खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विधायक चारधाम में रुचि रखें और चार धाम में की गई व्यवस्थाओं का लाभ उठाएं। महाराज को विधायकों की सुविधाओं का तो ख्याल है, लेकिन यात्रियों की सुविधाओं का कोई ध्यान नहीं है।

हरिद्वार की झबरेड़ा सीट से विधायक देशराज कर्णवाल विधायक के चैंपियन के साथ विवादों के कारण काफी चर्चाओं में रहे हैं। इसके अलावा वो अपनी बाइक यात्राओं को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं। आज फिर से देशराज कर्णवाल चारधाम यात्रा पर रवाना हो गए हैं। उनकी चारधाम यात्रा को बाकायदा सतपाल महाराज ने रवाना किया। कर्णवाल ने फिर से भाजपा सरकार के प्रचंड बहुमत से आने पर चारधाम यात्रा करने का संकल्प लिया था।

Back to top button