Haridwar : उत्तराखंड : फैक्ट्री के चैनल गेट पर फंसा इंजीनियर का सिर, दर्दनाक मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : फैक्ट्री के चैनल गेट पर फंसा इंजीनियर का सिर, दर्दनाक मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cabinet minister uttarakhand

cabinet minister uttarakhand

हरिद्वार: फैक्ट्रियों में सुरक्षा नियमों की अनदेखी और लापरवाही आम बात है। इन्हीं लापरवाहियां और नियमों की अनदेखी के चलते हादसे होते हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हरिद्वार की एक फक्ट्री में हुआ है। सिडकुल में एक फैक्ट्री के चैनल गेट में सिर आ जाने से एक इंजीनियर में मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, गांव गुलालवाली उर्फ सीतावाली थाना मंडावली जिला बिजनौर निवासी कपिल कुमार पालीटैक्निक मैकेनिकल इंजीनियरिंग था।

वह जनरेटर सर्विस करने वाली कंपनी गेनवेल कैट शाखा कार्यालय में नौकरी करता था। कपिल को रेनबौ पैकेजिंग इंडस्ट्रीज सिडकुल में जनरेटर की सर्विस के लिए भेजा गया था। कंपनी के चौनल गेट में युवक का सिर आने से वह लहूलुहान हो गया। अस्पताल ले जाने पर युवक की मौत हो गई।

कपिल के पिता गणेश सिंह ने आरोप लगाया कि कपिल के अंदर जाने पर कंपनी का गेट बंद हो गया। उसका सिर कंपनी के गेट से बुरी तरह से कुचल गया। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया क‌ि अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article