देहरादून: ऊर्जा निगम पिछले कुछ समय से लगातार घाटे में जा रहा है। निगम पर वर्तमान में 695 करोड़ का घटा है। वित्तीय घाटे को कम करने के लिए ऊर्जा उपभोक्तओं की जेब पर डाका डालने की तैयारी में हैं। बिजली के रेट बढ़ने का सीधा असर लोगों के बिलों पर पड़ेगा।
निगम बिजली दरें बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। 30 नवंबर तक निगम आयोग में अपनी याचिका दाखिल करेगा। ऊर्जा निगम के एमडी बीसीके मिश्रा का कहना है कि 695 करोड़ रुपये के वित्तीय नुकसान की काफी भरपाई आयोग में याचिका दायर करने के उपरांत हो जाएगी।
ऊर्जा निगम की मानें तो केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के विद्युत गृहों से उत्पादित बिजली की दरों में इजाफा होना नुकसान की प्रमुख वजह है। इसके अलावा राज्य और केंद्र की बिजली परियोजनाओं में नदियों में कम पानी होने की वजह से उत्पादन गिरा, जिस कारण निगम को खुले बाजार से महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है।